उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन विभाग ने गुलदार का किया रेस्क्यू, हमले में अनुभाग अधिकारी और एक कर्मचारी घायल - Forest worker injured in Leopard attack in Pithoragarh

पिथौरागढ़ बस्ते क्षेत्र में एक बार फिर गुलदार दिखाई देने से लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी और एक कर्मचारी को लेपर्ड ने घायल कर दिया.

pithoragarh
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 30, 2021, 7:42 AM IST

Updated : Oct 30, 2021, 10:46 AM IST

पिथौरागढ़: बास्ते क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने गुलदार को पकड़ने में वन विभाग ने सफलता प्राप्त की है. वन विभाग के कर्मचारियों ने साहस का परिचय देते हुए गुलदार को जाली के सहारे कैद किया. इस दौरान वन विभाग के अधिकारी और एक कर्मचारी घायल हुए हैं.

पिथौरागढ़ में गुलदार धमक से लोग खौफजदा हैं. बस्ते क्षेत्र में एक बार फिर गुलदार दिखाई देने से लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी के नेतृत्व में टीम बस्ते रवाना हुई. जहां पर गुलदार खेत से होते हुए एक गली में दुपक गया. विभाग द्वारा पिंजरा लगाया गया लेकिन लोगों के शोरगुल के चलते अचानक गुलदार गली से निकलते हुए आम लोगों के बीच जा पहुंचा.

पिथौरागढ़ में वन विभाग ने गुलदार का किया रेस्क्यू.

पढ़ें-घायल गुलदार की नहीं बच सकी जान, रेंज कार्यालय पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम

जहां वन विभाग ने आनन-फानन में जाल लगाकर गुलदार को पकड़ने की कोशिश की. मगर जैसे ही गुलदार का रुख आम लोगों की तरफ हुआ तो अनुभाग अधिकारी कैलाश ग्वासीकोटी लोगों की रक्षा के लिये खुद गुलदार से भिड़ गये. जिसके बाद विभागीय कर्मचारियों द्वारा गुलदार को दबोच लिया गया. पूरे ऑपरेशन में अनुभाग अधिकारी सहित श्रमिक महेश सिंह घायल हो गये हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

Last Updated : Oct 30, 2021, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details