पिथौरागढ़: बास्ते क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने गुलदार को पकड़ने में वन विभाग ने सफलता प्राप्त की है. वन विभाग के कर्मचारियों ने साहस का परिचय देते हुए गुलदार को जाली के सहारे कैद किया. इस दौरान वन विभाग के अधिकारी और एक कर्मचारी घायल हुए हैं.
पिथौरागढ़ में गुलदार धमक से लोग खौफजदा हैं. बस्ते क्षेत्र में एक बार फिर गुलदार दिखाई देने से लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी के नेतृत्व में टीम बस्ते रवाना हुई. जहां पर गुलदार खेत से होते हुए एक गली में दुपक गया. विभाग द्वारा पिंजरा लगाया गया लेकिन लोगों के शोरगुल के चलते अचानक गुलदार गली से निकलते हुए आम लोगों के बीच जा पहुंचा.
वन विभाग ने गुलदार का किया रेस्क्यू, हमले में अनुभाग अधिकारी और एक कर्मचारी घायल
पिथौरागढ़ बस्ते क्षेत्र में एक बार फिर गुलदार दिखाई देने से लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी और एक कर्मचारी को लेपर्ड ने घायल कर दिया.
पढ़ें-घायल गुलदार की नहीं बच सकी जान, रेंज कार्यालय पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम
जहां वन विभाग ने आनन-फानन में जाल लगाकर गुलदार को पकड़ने की कोशिश की. मगर जैसे ही गुलदार का रुख आम लोगों की तरफ हुआ तो अनुभाग अधिकारी कैलाश ग्वासीकोटी लोगों की रक्षा के लिये खुद गुलदार से भिड़ गये. जिसके बाद विभागीय कर्मचारियों द्वारा गुलदार को दबोच लिया गया. पूरे ऑपरेशन में अनुभाग अधिकारी सहित श्रमिक महेश सिंह घायल हो गये हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया.