बेरीनाग: नगर के नया बाजार क्षेत्र में घुसे एक गुलदार को 14 घंटे के रेस्क्यू के बाद भी काबू में नहीं किया जा सका. वन विभाग के अधिकारियों ने गुलदार को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत की, लेकिन गुलदार जंगल की ओर भाग गया. रेस्क्यू के दौरान एक वनकर्मी समेत दो अन्य लोग घायल हुए हैं. वहीं, अभी भी ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
नया बाजार क्षेत्र में घुसे गुलदार का नहीं हो सका रेस्क्यू. बता दें कि शनिवार सुबह करीब 9 बजे बेरीनाग के नया बाजार क्षेत्र में एक गुलदार जंगल से भटकर एक घर में घुस गया था. जिसे देख ग्रामीणों के होश फाख्ता हो गए. ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी जगदीश जोशी और थानाध्यक्ष हेम पंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया.
ये भी पढे़ंःमसूरी में हिमालयन कॉन्क्लेव शुरू, आपदा समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर रहे 11 राज्यों के प्रतिनिधि
वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया, लेकिन गुलदार काबू में नहीं आया. जिसके बाद वन विभाग ने अल्मोड़ा से ट्रेंकुलाइजर गन मंगाई. वन विभाग ने जैसे ही गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने की तैयारी की गुलदार वहां से भागकर दूरी जगह छिप गया. वन विभाग ने पटाखों की आवाज से गुलदार को बाहर निकाला लेकिन वह भाग कर दूसरे मकान में छिप गया.
वहीं, सूचना मिलने पर एसडीएम बीएस फोनिया भी मौके पर पहुंचे. गुलदार को देखने के लिए उमड़ी भीड़ को हटाने के लिए कहा और लोगों से रेस्क्यू अभियान में सहयोग करने की अपील की, लेकिन रात 11 बजे गुलदार जंगल की ओर भाग गया.
जिसके बाद वन विभाग ने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया, लेकिन गुलदार कही भी नहीं दिखाई दिया. 14 घंटे तक गुलदार के नगर में होने से लोगों में भय बना रहा. 14 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के दौरान गुलदार ने एक वनकर्मी समेत दो व्यापारियों को घायल कर दिया.