बेरीनाग: गर्मी बढ़ने के साथ जंगलों में आग लगना भी शुरू हो गया है. क्षेत्र के कई जंगल पिछले कई दिनों से जल रहे हैं. वहीं हजेती बरसायत थल पांखू क्षेत्र के जंगलों में भी पिछले तीन दिनों से आग लगी है. जिसके कारण जहां लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो गयी है. साथ ही कई दुर्लभ प्रजाति के छोटे पौधे भी जल गये हैं. जंगली जानवरों को भी आग से खासा नुकसान पहुंच रहा है.
जंगलों में लग रही आग के कारण पूरे क्षेत्र में धुआं-धुआं हो गया है. जिसके कारण विजिबिलिटी कम हो गई है. धुआं फैलने से सबसे अधिक दमा के रोगियों को परेशानी हो रही है. आंखों में जलन होने की शिकायत अधिकांश लोग कर रहे हैं. पिछले दिनों सीएम तीरथ सिंह रावत ने जंगलों की आग बुझाने के लिए अतिरिक्त बजट और लोगों को रखने के आदेश दिये थे, मगर उसका यहां कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है.