उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जंगलों की आग से पूरे क्षेत्र में फैली धुंध, लोगों को हो रही परेशानी - forests have been burning in Berinag for three days

बेरीनाग में हजेती बरसायत थल पांखू क्षेत्र के जंगलों में पिछले कई दिनों से आग लगी हुई है.

fog spread in the whole area due to forest fires in Berinag
जंगलों की आग से पूरे क्षेत्र में फैली धुंध

By

Published : Mar 27, 2021, 7:53 PM IST

बेरीनाग: गर्मी बढ़ने के साथ जंगलों में आग लगना भी शुरू हो गया है. क्षेत्र के कई जंगल पिछले कई दिनों से जल रहे हैं. वहीं हजेती बरसायत थल पांखू क्षेत्र के जंगलों में भी पिछले तीन दिनों से आग लगी है. जिसके कारण जहां लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो गयी है. साथ ही कई दुर्लभ प्रजाति के छोटे पौधे भी जल गये हैं. जंगली जानवरों को भी आग से खासा नुकसान पहुंच रहा है.

जंगलों में लग रही आग के कारण पूरे क्षेत्र में धुआं-धुआं हो गया है. जिसके कारण विजिबिलिटी कम हो गई है. धुआं फैलने से सबसे अधिक दमा के रोगियों को परेशानी हो रही है. आंखों में जलन होने की शिकायत अधिकांश लोग कर रहे हैं. पिछले दिनों सीएम तीरथ सिंह रावत ने जंगलों की आग बुझाने के लिए अतिरिक्त बजट और लोगों को रखने के आदेश दिये थे, मगर उसका यहां कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है.

पढ़ें-देहरादूनः 1000 उपनल कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लोगों को नही है कंट्रोल रूम और नम्बर की जानकारी
जंगलों में आग लग जाये और उसके लिए यदि कहीं पर कोई सूचना देनी हो तो उसके लिए बनाये गये कंट्रोल रूम की जानकारी लोगों को नहीं है. जिसके कारण ग्रामीण सही समय पर आग की सूचना नहीं दे पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details