पिथौरागढ़:उत्तराखंड में बीते तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. पिथौरागढ़ में भी बारिश का कहर (Pithoragarh heavy rainfall) देखने को मिल रहा है. यहां मूनाकोट ब्लॉक के सोन पट्टी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसौड़ के कैनखोला गांव में अतिवृष्टि हो गई. जिससे नदी नाले उफान पर आ गए और लोग दहशत में आ गए. फिलहाल, किसी तरह के जान का नुकसान नहीं पहुंचा है.
पिथौरागढ़ में बादल फटने से आया जल सैलाब, पत्थर मिट्टी सब बहा ले गया नाला - पिथौरागढ़ में बादल फटने से आया जल सैलाब
पिथौरागढ़ जिले में मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. इसी बीच यहां बादल फट गया. बादल फटने का एक वीडियो मूनाकोट ब्लॉक के सोन पट्टी के कैनखोला गांव से सामने आया है. बादल फटने के बाद गदेरा अपने साथ मिट्टी और पत्थर बहा ले गया. इसके अलावा खेतों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
पिथौरागढ़ जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इसी दौरान यहां रविवार शाम बादल फटने की घटना हुई है. बादल फटने के बाद का सोन पट्टी क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक गदेरा उफान में बह रहा है. गधेरे में पत्थर और मिट्टी पानी के तेज बहाव में बहते नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बादल फटने से खेत खलिहान पैदल आवाजाही मार्गों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, किसी तरह से बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लगातार हो रही बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है.
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद का कहना है कि पिछले साल भी इसी जगह पर बादल फटने से तबाही (Pithoragarh Cloudburst news) मची थी. बादल फटने से उपजाऊ जमीन भी बह गई थी. इस बार भी उसी जगह पर बारिश का कहर देखने को मिला है. बडारी कांटेबोरागांव बसौड़ की सड़क भी घंस रही है. इसके अलावा बारिश से जिले में कई मार्ग बाधित हैं. लोग घरों में कैद हो गए हैं. खेतों में खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.