उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश का कहरः मुनस्यारी में दिखा खौफनाक मंजर, कई मकान जमींदोज, पुल बहा

मुनस्यारी में भूस्खलन के कारण कई घर जमींदोंज हो गए हैं. कई दुकानों में मलबा घुसने से लाखों का सामान भी बर्बाद हो गया है. बरसात के कारण नदी-नाले उफान पर हैं.

rain-havoc-in-munsiyari
मुनस्यारी में आफत की बारिश

By

Published : Jul 19, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 4:18 PM IST

पिथौरागढ़:मुनस्यारी तहसील में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. मुनस्यारी तहसील कार्यालय के आस-पास कई घरों में मलबा घुस गया है. यही नहीं मुनस्यारी को जोड़ने वाला थल-मुनस्यारी और जौलजीबी-मुनस्यारी मोटर मार्ग भी भारी भूस्खलन के कारण बंद हो गया है. भारी बारिश के कारण स्थानीय लोगों को दहशत में रात गुजारनी पड़ी.

मुनस्यारी में आफत की बारिश

मुनस्यारी में भूस्खलन के कारण कई घर भी जमींदोज हो गए. कई दुकानों में मलबा घुसने से लाखों का सामान भी बर्बाद हो गया है. बरसात के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. बुंगा नाले में एक बच्चा भी बह गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया.

पढ़ें-कंटेनमेंट जोन में मारपीट का वीडियो वायरल, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुनस्यारी में मूसलाधार बारिश के चलते आपदा का खौफनाक मंजर देखने को मिला. मुनस्यारी को जोड़ने वाले दोनों अहम मार्ग भूस्खलन के कारण बंद पड़े हैं. जिस कारण मुनस्यारी अलग-थलग पड़ गया है. मुनस्यारी मुख्यालय में तहसील कार्यालय के आस-पास कई घरों में मलबा घुस गया, जबकि छोरीबगड़ में भू-कटाव होने से आधा दर्जन से अधिक मकान बह गए हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड में 4,102 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 51 की मौत

गनीमत ये है कि फिलहाल इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. बलोटा गांव में भी कमोवेश ये ही हालात हैं. जिसके चलते ग्रामीणों को पूरी रात सड़क पर ही बितानी पड़ रही है. मुनस्यारी जौलजीबी मार्ग पर दरांती के पास बना बीआरओ का पुल भी बारिश के पानी में बह गया है.

Last Updated : Jul 19, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details