पिथौरागढ़: विधानसभा उपचुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया. ये मार्च शहर के विभिन्न हिस्सों में किया गया. इसके अलावा बॉर्डर पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है. साथ ही हर आने-जाने वालों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है. वहीं केन्द्रीय पुलिस बलों को वाहनों की चेकिंग का जिम्मा भी दिया गया है.
विधानसभा उपचुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सोमवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च विभिन्न इलाकों से गुजरा. इस दौरान भारी संख्या में केंद्रीय पुलिस बल के जवान मौजूद रहे. वहीं पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे बिना किसी डर के उपचुनाव में मतदान कर सकते हैं.