उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: विधानसभा उपचुनाव को लेकर कई इलाकों में फ्लैग मार्च, बॉर्डर पर बढ़ाई गई चौकसी - uttarakhand news

विधानसभा उपचुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया. पुलिस-प्रशासन चुनाव को निष्पक्ष तरीके से करवाने का दावा कर रहा है.

सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च.

By

Published : Nov 11, 2019, 7:46 PM IST

पिथौरागढ़: विधानसभा उपचुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया. ये मार्च शहर के विभिन्न हिस्सों में किया गया. इसके अलावा बॉर्डर पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है. साथ ही हर आने-जाने वालों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है. वहीं केन्द्रीय पुलिस बलों को वाहनों की चेकिंग का जिम्मा भी दिया गया है.

विधानसभा उपचुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सोमवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च विभिन्न इलाकों से गुजरा. इस दौरान भारी संख्या में केंद्रीय पुलिस बल के जवान मौजूद रहे. वहीं पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे बिना किसी डर के उपचुनाव में मतदान कर सकते हैं.

सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च.

ये भी पढे़ंःमहाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर शरद पवार और उद्धव ठाकरे की हुई मुलाकात

इस दौरान पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरु ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है. अगर कोई चुनाव में खलल डालता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिले में हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details