उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के इन पहाड़ी जिलों में नए साल से शुरू होगी फिक्स्ड हवाई सेवाएं - पहाड़ी जिलों में एयर सेवा

नए साल पर उत्तराखंड के दो और सीमांत जिलों हवाई सेवा से जोड़ा है. इन जिलों में हवाई सेवा शुरू होने के बाद लोगों को राजधानी देहरादून तक आने जाने में आसानी होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 30, 2022, 4:05 PM IST

देहरादून: नए साल पर उत्तरकाशी और चमोली को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. इन दोनों ही जिलों से फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट सेवाएं शुरू होने जा रही है. इसकी जानकारी खुद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दी है. उन्होंने बताया कि उड़ान 5.0 के टेंडर में चमोली के गौचर और उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ को छोटे एयरक्राफ्ट की सेवाओं को शामिल किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री ने अपने पत्र में यह भी बताया कि पिथौरागढ़ से फिक्सड विंग एयरक्राफ्ट सेवाएं शुरू करने के लिए फ्लाई बिग एयरलाइन को निर्देशित कर दिया गया है. फ्लाई बिग 31 जनवरी 2023 से इसका संचालन शुरू कर देगा. इसके तहत पिथौरागढ़-पंतनगर, पंतनगर-पिथौरागढ़, पिथौरागढ़-हिंडन, हिंडन-पिथौरागढ़, पिथौरागढ़-देहरादून और देहरादून-पिथौरागढ़ रूट पर फिक्सड विंग सेवाएं फ्लाई बिग द्वारा संचालित की जाएगी.
पढ़ें-तुंगनाथ धाम के कपाट बंद, फिर भी पर्यटकों का जमावड़ा, सेंचुरी एरिया में अतिक्रमण

केंद्रीय मंत्री ने अपने पत्र में अवगत कराया है कि पंततनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने 9 नवंबर 2022 को ओएलएस सर्वे किया है. इसका चार्ट बनाया जा रहा है और प्री-फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है. वहीं, जौलीग्रांट एयरपोर्ट का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट एयरपोर्ट के रूप में विस्तारीकरण करने के लिए राज्य सरकार से मानकों के अनुरूप भूमि उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया गया है.

गौरतलब है कि 27 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली में भेंटकर उत्तराखंड में नागरिक उड्डयन इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर अनुरोध किया था. उन्हीं बिंदुओं पर की गई कार्रवाई और अद्यतन स्थिति की जानकारी जानकारी केंद्रीय मंत्री ने 30 नवंबर के अपने पत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details