उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में गहरी खाई में गिरी फॉर्च्यूनर, हादसे में रिटायर्ड ब्रिगेडियर सहित 5 लोगों की मौत - रिटायर्ड ब्रिगेडियर विनोद चंद ने अपने गांव बुंगा में मंदिर की स्थापना की

पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर घायल हो गए हैं.

पिथौरागढ़ में गहरी खाई में गिरी फॉर्च्यूनर,
पिथौरागढ़ में गहरी खाई में गिरी फॉर्च्यूनर,

By

Published : Oct 20, 2021, 5:22 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 7:00 PM IST

पिथौरागढ़: थल-मुवानी सड़क में बीती रात एक फॉर्च्यूनर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर विनोद चंद भी शामिल हैं. ब्रिगेडियर चंद अपने गांव के लोगों के साथ एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने कर्णप्रयाग गए थे और वापस लौटते समय उनकी गाड़ी थल-मुवानी रोड में दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

हादसे की सूचना बुधवार सुबह थल पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों और मृतकों के शवों को रेस्क्यू किया. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल दोनों घायलों खतरे से बाहर है.

ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर पर बैठकर CM धामी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

बताया जा रहा है कि रिटायर्ड ब्रिगेडियर विनोद चंद ने अपने गांव बुंगा में मंदिर की स्थापना की थी. मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले वे गांव के लोगों के साथ धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने कर्णप्रयाग गए थे. जहां से लौटते समय थल-मुवानी रोड पर ये हादसा हुआ. जिसमें ब्रिगेडियर चंद समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. मृतकों में दो लोग नेपाल के रहने वाले हैं.

मृतकों के नाम: विनोद चंद ग्राम बुंगा, रघुवीर सिंह ग्राम बुंगा, नरेंद्र चंद ग्राम बुंगा, दीपक अवस्थी ग्राम पाटन नेपाल, मदन मोहन जोशी ग्राम पाटन नेपाल. वहीं, घटना में दीवान चंद ग्राम आठ गांव शिलिंग और दल बहादुर बिष्ट ग्राम पाटन नेपाल घायल हो गए हैं.

नेटवर्क होता तो बच सकती थी जान: पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के इलाके में नेटवर्क न के बराबर है. ऐसे में बचाव एवं राहत कार्य दुर्घटना के तीन घंटे बाद प्रारंभ हो सका. संचार सेवा बहाल होती तो तत्काल खोज एवं बचाव कार्य शुरू हो सकता था और कई जिंदगियों को चलता और मृतक संख्या कम हो सकती थी. सूचना देने के लिए ग्रामीणों को पैदल आना पड़ा. मुवानी से सूचना देने के लिए थल थाने तक वाहन से जाना पड़ा. यदि समय रहते जानकारी मिलती तो मृतक बच सकते थे.

Last Updated : Oct 20, 2021, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details