बेरीनाग: क्षेत्र में बीते काफी दिनों से अवैध खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है. ऐसे डीएम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे. लेकिन स्थानीय प्रशासन और पुलिस अवैध खनन को रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए. जिसके बाद डीएम ने खुद मोर्चा संभाला और खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की.
बेरीनाग: अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो जेसीबी सहित पांच वाहन सीज
जिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने राजस्व विभाग की टीम के साथ थल, चौडमनया, चौकोडी, गाणाई और सेराघाट क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध खनन शामिल में दो जेसीबी सहित पांच वाहनों को सीज कर दिया.
शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने राजस्व विभाग की टीम के साथ थल, चौडमनया, चौकोडी, गाणाई और सेराघाट क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध खनन शामिल में दो जेसीबी सहित पांच वाहनों को सीज कर दिया.
वहीं, अवैध खनन के खिलाफ डीएम की इस कार्रवाई के बाद खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, जिला मुख्यालय से पहुंची टीम की खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई स्थानीय पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करती हैं. क्योंकि वह अबतक अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठी थी.