उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुंजी में 11 हजार फीट की ऊंचाई पर पहली बार होगा शिव महोत्सव, ये रहा कार्यक्रम

पिथौरागढ़ में चीन और नेपाल बॉर्डर पर स्थित गुंजी दुनिया के सबसे खूबसूरत इलाकों में से एक है. इसे शिव की धरती भी कहा जाता है. यहां पर आदि कैलाश और ओम पर्वत भी मौजूद है. जबकि, कैलाश मानसरोवर यात्रा का अहम पड़ाव भी है. ऐसे में पहली बार यहां पर तीन दिवसीय शिव महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

gunji village
shiv mahotsav

By

Published : Sep 28, 2021, 8:03 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 8:16 PM IST

पिथौरागढ़: 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित गुंजी में 18 से 20 अक्टूबर तक शिव महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. ये पहला मौका है, जब शिव की धरती पर शिव महोत्सव आयोजित होने जा रहा है. इस महोत्सव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही एडवेंचर से जुड़ी गतिविधियां भी महोत्सव में संचालित की जाएगी.

बता दें कि कोरोना संकट के कारण बीते दो साल से कैलाश मानसरोवर यात्रा और इंडो चाइना ट्रेड बंद है. ऐसे में पिथौरागढ़ प्रशासन की पहल पर उच्च हिमालयी क्षेत्र गुंजी में तीन दिवसीय शिव महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव के जरिए चीन बॉर्डर पर मौजूद व्यापारिक केंद्र गुंजी को एक नई पहचान मिलेगी.

शिव महोत्सव की तैयारी.

ये भी पढ़ेंःसदियां गुजरीं, पर नहीं बदला माइग्रेशन का स्वरूप, भोटिया जनजाति के पास पहुंचा ETV BHARAT

कैलाश मानसरोवर यात्रा का अहम पड़ाव है गुंजीः कैलाश मानसरोवर यात्रा और इंडो-चाइना ट्रेड होने पर ये इलाका 4 महीने तक गुलजार रहता था, लेकिन कोरोना संकट के कारण पिछले 2 साल से यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. कैलाश मानसरोवर यात्रा का अहम पड़ाव होने के साथ ही गुंजी भारत-चीन स्थलीय व्यापार का भी महत्वपूर्ण केंद्र है. यहां की बाजार चीनी सामान से पटी रहती है. लिपुलेख दर्रे तक सड़क की कटिंग के बाद गुंजी पहुंचना आसान हो गया है, लेकिन बीते दो सालों में यहां के लोगों की दिक्कतों में खासा इजाफा हुआ है.

ये भी पढ़ेंःकोरोना के कारण दूसरे साल भी बाधित हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा, KMVN ने तैयार किया प्लान-बी

दुनिया के सबसे खूबसूरत इलाकों में से एक है गुंजीःचीन और नेपाल बॉर्डर पर स्थित गुंजी दुनिया के सबसे खूबसूरत इलाकों में से एक है. कैलाश मानसरोवर यात्रा का अहम रूट होने के साथ ही इस इलाके में आदि कैलाश और ऊं पर्वत भी मौजूद है. साल भर यहां गगनचुंबी चोटियां बर्फ से लकदक रहती है. जबकि, शीतकाल में 6 महीने तक ये इलाका बर्फ से ढका रहता है. साहसिक खेलों के लिए यहां कई बेहतरीन ट्रैक रूट भी मौजूद हैं.

Last Updated : Sep 28, 2021, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details