बेरीनाग:लाॅकडाउन 4.0 के पहले दिन सोमवार को नगर सहित अन्य कस्बों में चहल पहल देखने को मिली. इतना ही नहीं वाहनों की आवाजाही अधिक होने के कारण कुछ देर के लिए जाम भी लगा रहा. वहीं, एसआई आरएस धौनी के नेतृत्व में पुलिस बल ने एसबीआई में लगी भीड़ को सामाजिक दूरी बनाते हुए लाइनों में खड़ा किया. फिर भी लोग आदतों से बाज नहीं आए. इस दौरान पुलिस को काफी परेशान होना पड़ा.
दरअसल, लॉकडाउन 4.0 के पहले दिन बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. एसबीआई बैंक में स्टाफ की कमी के कारण वृद्ध महिलाओं को घंटों धूप में खड़ा होना पड़ा. कई महिलायें तो अपनी बारी का इंतजार करते-करते सड़क पर ही बैठ गईं. वहीं, बेरीनाग के कई स्थानों पर सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं हुआ. इधर, दो पहिया और चार पहिया वाहन नगर में बेवजह चलते रहे. बेरीनाग पुलिस ने बाइक सवारों को फटकार भी लगाई. वहीं, दोपहर 1 बजे तक लोगों ने दुकानों से जमकर खरीदारी भी की. साथ ही दोपहर एक बजे के बाद व्यापारियों ने प्रतिदिन की तरह की दुकानें बंद करना शुरू कर दी.