उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्रिस्तीय पंचायत चुनावों के बाद बेरीनाग में हुई पहली क्षेत्र पंचायत बैठक - Kshetra Panchayat Meeting

त्रिस्तीय पंचायत चुनावों के बाद बेरीनाग में ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला की अध्यक्षता में नगर की पहली क्षेत्र पंचायत बैठक का आयोजन किया गया. जहां विकास खंड के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रोें की समस्याओं को सामने रखा.

first-area-panchayat-meeting-held-in-berinag-after-three-phase-panchayat-elections.
ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला की अध्यक्षता में नगर की पहली क्षेत्र पंचायत बैठक का आयोजन.

By

Published : Dec 1, 2019, 7:31 AM IST

बेरीनाग:त्रिस्तीय पंचायत चुनावों के बाद विकास खंड सभागार में ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला की अध्यक्षता में नगर की पहली क्षेत्र पंचायत बैठक की गई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मीना गंगोला मौजूद रही. इस दौरान विकास खंड के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपना परिचय दिया साथ ही विभिन्न विभागा अध्यक्षों ने अपने विभागों के बारे जानकारी भी दी. साथ ही विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों की कमी और जर्जर भवन की समस्या से अवगत कराया. साथ अपने- अपने क्षेत्रोे की समस्याओं से अवगत कराया. वहीं स्वास्थ्य विभाग अधिकारी बैठक में मौजूद नहीं रहे जिसे लेकर जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश भी व्यक्त किया.

ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला की अध्यक्षता में नगर की पहली क्षेत्र पंचायत बैठक का आयोजन.

बता दें कि बेरीनाग त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बाद हुई प्रथम बैठक में विकास खंड के 22 ग्राम पंचायतों में गठित पंचायतों के ग्राम प्रधान बैठक में मौजूद रहे. साथ ही विकास खंड के 62 ग्राम पंचायतों में अभी ग्राम पंचायतों में गठन नहीं हो पाने के चलते ग्राम प्रधान बैठक में भाग नहीं ले पाए.

ये भी पढे़:बाघ के आतंक से खौफजदा ग्रामीण, कई मवेशियों को बना चुका है निवाला

वहीं बैठक में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए विधायक मीना गंगोला ने बैठक में एक तिहाही महिला जनप्रतिनिधि होने पर खुशी जाताते हुए बताया कि अपने क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए महिला जनप्रतिनिधि स्वयं आगे आएं. साथ ही बैठकों और विकास खंडों में अपने पति को ना लाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details