पिथौरागढ़: कम दृश्यता के कारण बुधवार को नैनी-सैनी एयरपोर्ट से संचालित सभी फ्लाइट रद्द करनी पड़ीं. जिस कारण देहरादून और हिंडन आने-जाने वाली यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं, सोर घाटी के आसपास के क्षेत्रों में विजिब्लिटी कम होने के कारण हेरिटेज एविएशन के विमान को उड़ान की अनुमति नहीं मिली.
दिवाली के मौके पर सोर घाटी पिथौरागढ़ में इस कदर आतिशबाजी हुई कि आसमान धुंध से पट गया है. वहीं, विजिब्लिटी कम होने के कारण आए दिन हवाई यात्रा बाधित हो रही है. जिस कारण हवाई सेवा का टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है.