पिथौरागढ़:पहाड़ों पर गर्मियां शुरू होने से पहले ही जंगलों में आग लनगी शुरू हो गई है. कुमाऊं के नॉर्थ रेंज में 450 हेक्टेयर जंगल आग में जल कर खाक हो गए हैं. कुमाऊं के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैंं, जिनमें आरक्षित वनों और सिविल वनों में आग लगने की कई घटनाएं घट चुकी हैं.
दरअसल कुमाऊं के 4 जिलों अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चम्पावत में आग लगने की 283 घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें आरक्षित वनों में 179 बार जबकि सिविल वनों में 104 बार आग लग चुकी है. कुमाऊं के नॉर्थ जोन में वन महकमें की ओर से 797 फायर वॉचर और 273 क्रू स्टेशन अतिरिक्त बनाए गए हैं. इसके बावजूद भी आग पर लगाम नहीं लग पा रही है.