पिथौरागढ़: गर्मी का मौसम आते ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इन दिनों जिले के कई हिस्सों में आग लगी हुई है. जहां पर बहुमूल्य वनसंपदा धू-धू कर जल रही है. इतना ही नहीं आग से वन्यजीवों के लिए खतरा बढ़ रहा है. साथ ही धुंध भी बढ़ रही है. वहीं, अब तक जिले में 16 हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में आ चुके हैं. गंगोलीहाट, बेरीनाग और डीडीहाट तहसील में आग लगने की सबसे ज्यादा घटनाएं सामने आई हैं.
बीते कुछ दिनों से आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस फायर सीजन में अभी तक आग लगने की 9 घटनाएं हो चुकी हैं. इनमें से चार घटनाएं आरक्षित और 5 घटनाएं सिविल पंचायत में हुई हैं. आग से वन विभाग को अब तक 35 हजार रुपये के नुकसान का आंकलन है.