पिथौरागढ़:पिछले दिनों जयंत नगरकोटी की गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया था. इस मामले में पुलिस ने साजिश का खुलासा कर लिया है. दरअसल, यह मामला प्रेम प्रसंग का है. जयंत एक लड़की से प्यार करता था. दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन लड़की के पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. इस वजह से उसने लड़की के मामा को 5 लाख रुपए की सुपारी देकर जयंत को मौत की घाट उतारने को कहा.
सुपारी देकर हत्या की साजिश रचने और हत्या का प्रयास करने के मामले का पिथौरागढ़ पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस जांच में पता चला है कि पिथौरागढ़ के दौला निवासी जयंत नगरकोटी की हत्या की सुपारी गुड़गांव निवासी शख्स ने दी थी. दरअसल, जयंत और उस शख्स की बेटी एक-दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे. लेकिन युवती के पिता को ये रिश्ता पसंद नहीं था.
पुलिस ने किया मामले का खुलासा ये भी पढ़ें:आखिर पकड़ा गया दिव्यांग किशोरी के दुष्कर्म का आरोपी, भेजा गया जेल
पिता ने जयंत को मारने के लिए लड़की के मामा को 5 लाख की सुपारी दी थी. लड़की के मामा ने गाजियाबाद के सज्जन कुमार और अंकित पांडे को ढाई लाख रुपए की सुपारी देकर जयंत की हत्या करने को कहा. दोनों सुपारी किलर नगरकोटी की हत्या के मकसद से लड़की के मामा के साथ पिथौरागढ़ आये थे. दोनों ने 21 नवंबर को पिथौरागढ़ के दौला में जयंत पर फायरिंग की थी. लेकिन जयंत किसी तरह बाल-बाल बच गया.
पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि मामले में चार लोग आरोपी हैं. दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. दो लोगों को गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दो आरोपियों को पकड़ने को लेकर पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं.