उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कृषक सलाहकार समिति की बैठक, काश्तकारों को दी गई योजनाओं की जानकारी - seminar for farmers berinag pithogarh updates

बेरीनाग में कृषक सलाहकार समिति की गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर सहायक उद्यान निरीक्षक हुकुम सिंह बोरा ने उद्यान विभाग के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए काश्तकारों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.

seminar for farmers berinag pithogarh news
काश्तकारों के लिए गोष्ठी का आयोजन.

By

Published : Oct 17, 2020, 1:14 PM IST

बेरीनाग: नगर में कृषक सलाहकार समिति की गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने किया. विनिता बाफिला ने कहा कि कृषि से जुड़े सभी विभाग आपसी समन्वयन से काश्तकारों को योजनाओं की जानकारी दें और उनकी आर्थिक स्थिति भी मजूबत करें, इससे अन्य लोग भी कृषि कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे.

काश्तकारों को दी गई योजनाओं की जानकारी.

विनिता बाफिला ने कहा कि हर गांव से अच्छा कार्य करने वाले 20 काश्तकारों का चयन करके उन्हें सम्मानित किया जाए. साथ ही न्याय पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन कर हर काश्तकारों की विभागीय जानकारी देने के आदेश दिए. इस मौके पर सहायक उद्यान निरीक्षक हुकुम सिंह बोरा ने उद्यान विभाग के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए काश्तकारों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. पशु चिकित्साधिकारी डॉ. प्रणय अग्रवाल ने पशु पालन के द्वारा वर्तमान में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और पशुओं को होने वाली विभिन्न बीमारी और उसके बचाव के बारे में भी बताया.

यह भी पढ़ें-बागवानी के माध्यम से स्वरोजगार का मॉडल विकसित कर रहे रणजीत बिष्ट

इस मौके कृषक सलाहकार समिति के लिए राजेंद्र कठायत को अध्यक्ष चुना गया. काश्तकारों ने बताया कि पहले भी कई बार प्रस्ताव बनाकर दिये हैं, लेकिन प्रस्तावों पर कोई अमल नहीं होता है, जिससे नई योजना का लाभ नहीं मिल पाता है. इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य नंदन बाफिला,सहायक खंड विकास अधिकारी एस.एस दरियाल,सहायक उद्यान निरीक्षक हुकुम सिंह बोरा,काश्तकार राजेन्द्र कार्की,त्रिलोक महरा,अनिल कार्की,सहित आदि मौजूद थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details