उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व सैनिक हत्या प्रकरण में परिजनों ने ADM को सौंपा ज्ञापन, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - Pithoragarh District Administration

6 महीने पहले गणाई गंगोली इलाके में हुई पूर्व सैनिक की हत्या का खुलासा करने की मांग को लेकर शनिवार को परिजनों ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया. मृतक के परिजनों का कहना है कि पिछले 6 महीने से वो न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन उनकी बातें नहीं सुन रहा है.

Pithoragarh
पूर्व सैनिक की हत्या के मामले में परिजनों ने ADM को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 8, 2020, 10:51 PM IST

Updated : Aug 9, 2020, 12:21 PM IST

पिथौरागढ़: 6 महीने पहले गणाई गंगोली इलाके में हुई पूर्व सैनिक की हत्या का खुलासा करने की मांग को लेकर शनिवार को एनएसयूआई और मृतक के परिजनों ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ मृतक सैनिक के परिजन भी मौजूद रहे. मृतक के परिजनों का कहना है कि पिछले 6 महीने से वो न्याय के लिए दर दर भटक रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन उनकी बात नहीं सुन रहा है.

पूर्व सैनिक हत्या प्रकरण में परिजनों ने ADM को सौंपा ज्ञापन,

पूर्व सैनिक की हत्या के मामले का खुलासा करने की मांग को लेकर आज परिजनों ने प्रशासन से गुहार लगाई. एनएसयूआई के नेतृत्व में परिजनों ने एडीएम से मिलकर मामले की जांच की मांग की है. इस दौरान मृतक के परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप भी लगाए. मृतक के बेटे प्रकाश सिंह राठौर का कहना है कि राजनीतिक दबाव के चलते उनके पिता के हत्यारों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़े-धर्मनगरी से फूंका था राम मंदिर आंदोलन का बिगुल, 500 साल का सपना हुआ साकार

आपको बता दें कि इसी साल 14 फरवरी को पूर्व सैनिक शमशेर सिंह राठौर पोखरी गांव शादी में शामिल होने गए थे. मगर घर वापस नहीं लौटे. खोजबीन करने पर 15 फरवरी को पोखरी गांव में उनकी लाश मिली थी, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने गंगोलीहाट थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. मृतक के परिजनों ने वर पक्ष और वधु पक्ष को हिरासत में लेकर सख्ताई से पूछताछ करने की मांग की है, साथ ही जिन लोगों पर हत्या करने का शक है, उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट करने की मांग की है.

Last Updated : Aug 9, 2020, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details