उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी के नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत पर उठे सवाल

हल्द्वानी के नशा मुक्ति केंद्र में पिथौरागढ़ के प्रदीप कुमार की मौत पर परिजनों ने सवाल खड़े किए हैं. परिजनों ने जब शव की जांच की तो पूरे शरीर में चोट के गहरे निशान दिखे. जिसके बाद परिजनों ने केंद्र संचालकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

death of pithoragarh youth in de-addiction center
नशा मुक्ति केंद्र में युवक पर सवाल.

By

Published : Nov 4, 2020, 12:10 PM IST

पिथौरागढ़: हल्द्वानी के नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत पर परिजनों ने सवाल खड़े किए हैं. पिथौरागढ़ के देवलथल के रहने वाले प्रदीप कुमार के शरीर पर चोट के कई निशान हैं. जिसे देखते हुए परिजनों ने आरोप लगाया है कि नशा मुक्ति केंद्र में प्रदीप की पीट-पीटकर हत्या की गई है. प्रदीप के पिता ने केंद्र संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत पर सवाल.

हल्द्वानी के आदर्श जीवन नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती पिथौरागढ़ के प्रदीप कुमार की मौत के मामले में परिजनों ने केंद्र संचालकों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि देवलथल स्थित आगर गांव निवासी प्रदीप कुमार टम्टा (30 वर्ष) पुत्र जगदीश राम को 21 अक्टूबर को हल्द्वानी के हरिपुर नायक स्थित आदर्श जीवन नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था. मगर बीते सोमवार परिजनों को प्रदीप की हार्ट अटैक से मौत की खबर मिली.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना: प्रदेश में मिले 319 संक्रमित, अभी तक 409 लोग रिकवर

परिजनों ने जब शव की जांच की तो पूरे शरीर में चोट के गहरे निशान दिखे. जिसके बाद परिजनों ने केंद्र संचालाकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. वहीं इस मामले में रविवार की रात केंद्र के कर्मचारियों के साथ हुए खूनी संघर्ष में प्रदीप की मौत की बात सामने आ रही है. प्रदीप के पिता का कहना है कि उन्होंने अपने जवान बेटे को नशा मुक्ति केंद्र में इस उम्मीद के साथ भेजा था कि उसे नशे से छुटकारा मिलेगा. लेकिन केंद्र संचालकों ने उनके बेटे की हत्या कर लाश को घर भेज दिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details