बेरीनाग: नगर में राजकीय इंटर कॉलेज, दो पब्लिक स्कूलों और तहसील परिसर के निकट खेल मैदान है. इस मैदान में तीन स्कूलों के बच्चों के साथ प्रतिदिन सैकड़ों युवा सेना भर्ती सहित विभिन्न भर्ती का अभ्यास करते हैं. मैदान में एक बाहरी संस्था के द्वारा 25 दिनों तक मेला लग रहा है.
बेरीनाग के खेल मैदान पर मेला आयोजकों का कब्जा: अब 25 दिन तक कैसे यहां पर खेल प्रतिभागी अभ्यास करेंगे यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. यहां पर प्रतिदिन अभ्यास करने वाले कमलेश कुमार, दीपक, संजय, नरेंद्र, जया, हंसा, दीप्ति आदि खिलाड़ियों ने बताया कि लम्बे समय से यहां पर सुबह और शाम के समय व्यायाम करने के साथ ही सेना भर्ती की तैयारी भी करते हैं. मेला लगाने वालों ने यहां पर पूरा मैदान खोद दिया है. मैदान में एक महीने तक कुछ नहीं हो पायेगा. हमारे पास यहां पर एक ही खेल मैदान था. स्कूली बच्चों के लिए भी एक माह तक खेलकूद का मैदान नहीं है.
मेला आयोजकों पर अव्यवस्था का आरोप: भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष इन्द्र धानिक ने बताया कि यहां पर एकमात्र खेल मैदान है जो पूरी तरह से मेले में आये लोगों ने अपने अधीन कर लिया है. मेले में बड़ी संख्या में बाहरी लोग आये हैं. उन्होंने अभी तक सत्यापन तक नहीं किया है. स्थानीय युवाओं ने यहां पर आने वाले लोगों के गृह क्षेत्र से भी सत्यापन नहीं होने तक यहां पर इनको कोई अनुमति नही देने की मांग की है. पिछले दिनों जिला मुख्यालय में बाहरी क्षेत्रों में अपराध करने वालों को यहां पर व्यापार करते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम के द्वारा पकड़ा जा चुका है.