पिथौरागढ़: जिला प्रशासन ने संस्थागत क्वारंटाइन में रहने वाले प्रवासियों को बेहतर सुविधा का मौका दिया है. प्रशासन ने तय किया है कि जो भी प्रवासी सरकारी व्यवस्था से इतर होटल में रहना चाहते हैं, उन्हें अपने खर्चे पर ये मौका दिया जाएगा. यही नहीं प्रवासी बाहर का खाना भी ऑर्डर कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी.
जिला मुख्यालय में सुमेरु, मधुर और पाइन होटलों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. यहां रुकने वाले घर से भोजन मंगवा सकते हैं, साथ ही अपने खर्चे पर होटल में ही भोजन की व्यवस्था कर सकते हैं. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से आने वालों के लिए पिथौरागढ़ प्रशासन ने जगह-जगह क्वारंटाइन सेंटर बनाए हैं.