बेरीनाग:पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में सरकारी सिस्टम की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्रों को मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत सप्ताह में एक दिन पौष्टिक आहार के तौर पर दूध दिया जाता है. स्कूलों में दूध के पैकेट पहुंचाने का काम उत्तराखंड सहकारी डेयरी लिमिटेड करती है.
गुरुवार को बेरीनाग विकास खंड के विभिन्न स्कूलों में जब दूध के पैकेट पहुंचे तो वो एक्सपायरी डेट के थे. दूध के पैकेटों पर 27.05.20 की तारीख डली हुई थी, जिसकी एक्सपायरी डेट 6 महीने की थी. राजकीय हाईस्कूल खोलागांव में भी इसी तरह से दूध के पैकेट पहुंचे. उन पर भी पैकिंग की डेट 27.05.20 डटी हुई थी और इस्तेमाल का समय 6 महीने ही लिखा हुआ था.
पढ़ें-उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ा कुख्यात वन्यजीव तस्कर तोताराम, बाघ की खाल समेत अन्य साथी भी अरेस्ट