उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध शराब की तस्करी में आबकारी विभाग का इंस्पेक्टर गिरफ्तार - पुलिस अधीक्षक आर सी राजगुरू

पंचायत चुनाव के दौरान पिथौरागढ़ पुलिस ने ओगला में 616 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी थी. इस दौरान आबकारी इंस्पेक्टर भुवन चन्द्र डंगवाल भी मौजूद थे. जिन्होंने अवैध शराब को वैध साबित करने के लिए झूठे कागजात भी पेश किए.

अवैध शराब की तस्करी में आबकारी विभाग का इंस्पेक्टर गिरफ्तार

By

Published : Nov 5, 2019, 8:54 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 9:13 PM IST

पिथौरागढ़: सूबे में आबकारी महकमा किस कदर भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है, इसकी एक बानगी पिथौरागढ़ जिले में देखने को मिल रही है. यहां पर अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने वाला आबकारी विभाग खुद ही इस काले कारोबार में लिप्त है. पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के जुर्म में आबकारी विभाग के ही एक इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है.

गौर हो कि पंचायत चुनाव के दौरान पिथौरागढ़ पुलिस ने ओगला में 616 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी थी. इस दौरान आबकारी इंस्पेक्टर भुवन चन्द्र डंगवाल भी मौजूद थे. जिन्होंने अवैध शराब को वैध साबित करने के लिए झूठे कागजात भी पेश किए.

ये भी पढ़ेंःजौनसार-बावर के कोरूवा गांव में 45 साल बाद हुई थाती-माटी देवी की पूजा, ये है मान्यता

वहीं, लम्बी जांच के बाद पुलिस ने आबकारी इंस्पेक्टर को अवैध शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी इंस्पेक्टर पर आईपीसी की धारा 167/467/468 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले में लिप्त 3 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
पुलिस अधीक्षक आर सी राजगुरू का कहना है कि अवैध शराब को लेकर पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी आरोपी को बख्शा नही जाएगा.

Last Updated : Nov 5, 2019, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details