पिथौरागढ़: सूबे में आबकारी महकमा किस कदर भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है, इसकी एक बानगी पिथौरागढ़ जिले में देखने को मिल रही है. यहां पर अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने वाला आबकारी विभाग खुद ही इस काले कारोबार में लिप्त है. पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के जुर्म में आबकारी विभाग के ही एक इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है.
गौर हो कि पंचायत चुनाव के दौरान पिथौरागढ़ पुलिस ने ओगला में 616 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी थी. इस दौरान आबकारी इंस्पेक्टर भुवन चन्द्र डंगवाल भी मौजूद थे. जिन्होंने अवैध शराब को वैध साबित करने के लिए झूठे कागजात भी पेश किए.