पिथौरागढ़: पूर्व राज्यसभा सांसद महेन्द्र सिंह माहरा ने चंपावत और लोहाघाट के बाद अब पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से भी दावेदारी ठोकी है. महेंद्र माहरा का कहना है कि चार बार विधायक रहने के साथ ही वे राज्यसभा सांसद और मंत्री भी रहे हैं. ऐसे में पार्टी को उनके अनुभव और कार्यशैली को देखते हुए उन्हें टिकट देना चाहिए. उन्होंने कहा कि आलाकमान अगर उन्हें पिथौरागढ़ से मौका दे तो वे यहां से भी चुनाव लड़ने को तैयार हैं.
पिथौरागढ़: पूर्व राज्यसभा MP महेंद्र सिंह माहरा ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा - पिथौरागढ़ लेटेस्ट न्यूज
महेन्द्र सिंह माहरा ने चंपावत और लोहाघाट के बाद अब पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से भी दावेदारी ठोकी है.
पढ़ेंः जलप्रलय की जिम्मेदार खो चुकी न्यूक्लियर डिवाइस तो नहीं? जानिए रैणी गांव के लोगों की राय
पूर्व राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह माहरा ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. पिथौरागढ़ पहुंचे महेंद्र सिंह माहरा ने चंपावत और लोहाघाट के साथ ही पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से भी अपनी दावेदारी पेश की. माहरा ने कहा है कि पिथौरागढ़ से ही उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की है और दोनों ही जनपदों में वे लगातार सक्रिय रहे हैं. साथ ही उन्होंने आलाकमान से हरीश रावत को आगामी विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की मांग की. माहरा ने कहा कि जो लोग पूर्व सीएम हरीश रावत को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं देखना चाहते हैं वो 2022 के कांग्रेस के मिशन को कमजोर कर रहे हैं.