पिथौरागढ़:कोटद्वार का नाम बदलकर कण्डवनगर करने पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रतिक्रिया दी है. हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार के इस फैसले की तारीफ की है. साथ ही ये सुझाव भी दिया है कि कण्डवनगर के बजाय इसे भरतनगर नाम दिया जाए, ताकि देश और दुनिया के लोगों को मालूम हो सके कि भारत के पहले चक्रवर्ती सम्राट भरत का जन्म कोटद्वार में स्थित कण्डवाश्रम में हुआ है.
साथ ही हरीश रावत ने ये आरोप भी लगाया है कि उनकी सरकार ने कण्डवाश्रम विकसित करने के लिए जो मास्टर प्लान बनाया था. उस पर सरकार ने रोक लगा दी है. बता दें कि पौढ़ी जिले के कोटद्वार का नाम कण्व ऋषि के नाम पर रखने के लिए सरकार कैबिनेट में प्रस्ताव लाने जा रही है. कण्व ऋषि के कण्वाश्रम में ही पांडवों के पूर्वज और हस्तिनापुर के राजा दुष्यंत और शकुंतला के पुत्र भरत का जन्म हुआ था. भरत के नाम पर ही हमारे देश का नाम भारत पड़ा. सरकार के इस फैसले की पूर्व सीएम हरीश रावत ने सराहना की है.