पिथौरागढ़: जिले की चारों विधानसभाओं की पोलिंग पार्टियां आज (मंगलवार) पिथौरागढ़ मुख्यालय पहुंच चुकी हैं. सभी मतदान कर्मियों ने लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय में बने स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम और बस्ता जमा कराया. इससे पहले मतदान कर्मचारियों ने प्रपत्रों का मिलान किया, जिसके बाद पीठासीन ने ईवीएम और बस्ते जमा कराए. ईवीएम की सुरक्षा में अर्द्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है.
विधानसभा चुनाव 2022 मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद जिले की चारों विधानसभाओं की 600 पोलिंग पार्टियां मंगलवार रात पिथौरागढ़ पहुंच चुकी हैं. सभी प्रपत्रों के मिलान करने के बाद सील बंद ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में रखी गईं हैं.