पिथौरागढ़: विधानसभा उपचुनाव के लिए गई सभी पोलिंग पार्टियां लौट आईं हैं. केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक की मौजूदगी में कुल 145 पोलिंग पार्टियों के ईवीएम और वीवीपैट को महाविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है. बीते रोज मतदान खत्म होने के साथ ही पोलिंग पार्टियों के लौटने का दौर शुरू हो गया था. वहीं, स्ट्रांग रूम में 28 नवम्बर को होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में प्रयोग की गईं सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीन को महाविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है. 28 नवंबर को होने वाली मतगणना तक इन मशीनों को भारी सुरक्षा के बीच रखा गया है. वहीं, मतगणना को लेकर पिथौरागढ़ प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.