बेरीनाग: पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद अजय टम्टा पिछले कई दिनों से जिले के भ्रमण पर हैं. इसी क्रम में वे टम्टा चौकोड़ी पहुंचे. इस दौरान टम्टा ने पत्रकार वार्ता में कहा की सरकार 2022 तक हर गांव को सड़क से जोड़ने का प्रयास कर रही है, जिसके लिए केंद्र और राज्य सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है.
सांसद अजय टम्टा ने कहा कि सरकार ने हर घर को बिजली व पानी की योजना शुरू कर दी है. कोई भी घर बिना बिजली-पानी के नहीं रहेगा. पहाड़ी क्षेत्रों में विकास प्राधिकरण से आ रही समस्या को दूर करने के लिए सरकार गंभीर है. लोगों को समस्या न इसके लिए प्राधिकरण में कुछ बदलाव को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा कमेटी बनाई जा रही है.