उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग में आयोजित हुआ शिक्षक अधिवेशन, लिए गए सुझाव - उत्तराखंड न्यूज

बेरीनाग में षष्ठम त्रैवार्षिक अधिवेशन के प्रथम सत्र का आयोजन किया गया. इस दौरान जूहा शिक्षक संघ ने कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों से सुझाव लिए.

BERINAG
बेरीनाग में शिक्षकों का अधिवेशन

By

Published : Dec 22, 2020, 5:31 PM IST

बेरीनाग:जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ बेरीनाग के षष्ठम त्रैवार्षिक अधिवेशन के प्रथम सत्र में शैक्षिक उन्नयन पर शिक्षकों से सुझाव लिए गए. कोरोना महामारी काल में ऑनलाइन शिक्षण पर आ रही कठिनाइयों से शासन-प्रशासन व विभाग को सुझाव देने का निर्णय लिया गया.

गौर हो कि सरकारी विद्यालयों में गरीब परिवारों के बच्चे अध्ययनरत हैं तथा अधिकांश बच्चों के पास एंड्रायड मोबाइल उपलब्ध नहीं है. गिने-चुने अभिभावक ही अपने बच्चों को मोबाइल उपलब्ध कराने में सक्षम हैं व ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क का भी हमेशा अभाव बना रहता है. जिसे लेकर सरकार से ऑनलाइन शिक्षण को दुरुस्त करने के लिए इन गरीब बच्चों को मुफ्त में मोबाइल उपलब्ध कराने की मांग की गई.

पढ़ें-देहरादून की यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम में इनकम टैक्स की रेड

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ठाकुर सिंह डसीला ने समस्त शिक्षकों का आभार जताया. साथ ही बतौर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी तरुण पंत एवं उप शिक्षा अधिकारी विनय कुमार आर्य ने अपने-अपने संबोधन में शिक्षा के उन्नयन पर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये हैं. इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षिका चम्पा कोठारी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details