बेरीनाग:जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ बेरीनाग के षष्ठम त्रैवार्षिक अधिवेशन के प्रथम सत्र में शैक्षिक उन्नयन पर शिक्षकों से सुझाव लिए गए. कोरोना महामारी काल में ऑनलाइन शिक्षण पर आ रही कठिनाइयों से शासन-प्रशासन व विभाग को सुझाव देने का निर्णय लिया गया.
गौर हो कि सरकारी विद्यालयों में गरीब परिवारों के बच्चे अध्ययनरत हैं तथा अधिकांश बच्चों के पास एंड्रायड मोबाइल उपलब्ध नहीं है. गिने-चुने अभिभावक ही अपने बच्चों को मोबाइल उपलब्ध कराने में सक्षम हैं व ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क का भी हमेशा अभाव बना रहता है. जिसे लेकर सरकार से ऑनलाइन शिक्षण को दुरुस्त करने के लिए इन गरीब बच्चों को मुफ्त में मोबाइल उपलब्ध कराने की मांग की गई.