पिथौरागढ़ःनैनीसैनी एयरपोर्ट से हिंडन एयरपोर्ट के लिए विमान सेवा आज से शुरू हो गई है. हेरिटेज एविएशन का 9 सीटर विमान ने पिथौरागढ़ से गाजियाबाद के लिये उड़ान भरी. इस हवाई सेवा के शुभारंभ के मौके पर पहुंचे अल्मोडा-पिथौरागढ़ के सांसद अजय टम्टा ने भी मौजूद रहे. इस दौरान खास बातचीत में सांसद अजय टम्टा ने कहा कि इस विमान सेवा के शुरू होने के बाद पिथौरागढ़ में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
शुक्रवार को हिंडन सिविल एयरपोर्ट के शुभारंभ के मौके पर सांसद अजय टम्टा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए शुरू हुई विमान सेवा यहां के विकास के लिए नए आयाम स्थापित करेगा. मिनी कश्मीर कहे जाने वाला पिथौरागढ़ में हिमालय के सौंदर्य के साथ यहां की हरियाली, नदियां, ग्लेशियर और कैलाश मानसरोवर का रूट सबको अपनी ओर आकर्षित करता है.