पिथौरागढ़: विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते ट्रांसफार्मर ठीक करने गए कर्मचारी की मौत हो गई. ठेकेदार के अंतर्गत काम करने वाला एक कर्मचारी राड़ीखूटी गांव में ट्रांसफार्मर ठीक करने गया हुआ था. लेकिन करंट से बुरी तरह झुलसने की वजह से उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने इस हादसे के लिए विभाग और ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया है. लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
बता दें कि, नरेंद्र सिंह (35) ट्रांसफार्मर ठीक करने राड़ीखूटी गांव गया हुआ था. लेकिन शटडाउन नहीं होने के कारण करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया. ग्रामीणों ने उसको जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.