उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंतनगर से उड़ान भरने के बाद हवा में खुला एरोप्लेन का दरवाजा, करवाई गई इमरजेंसी लैंडिंग - pantnagar airport

पंतनगर से उड़ान भरने के बाद फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक हवा में खुला प्लेन के दरवाजा.

By

Published : Feb 9, 2019, 6:59 PM IST

रुद्रपुर: शनिवार को हेरिटेज एयरलाइंस के जहाज ने पन्तनगर के लिए उड़ान तो भरी लेकिन कुछ ही मिनटों में जहाज वापस रनवे पर आ गया. जहाज को वापस लौटता देख लोगों में हड़कंप मच गई. बताया जा रहा है कि टेक्निकल फॉल्ट के चलते फ्लाइट की एमरजेंसी लैंडिंग करायी गई है.


दरअसल, एयर हेरिटेज पिथौरागढ़ और पन्तनगर के बीच रोजाना हवाई सेवाएं संचालित कर रहा है. इसी के तहत शनिवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे पन्तनगर से हेरिटेज एविएशन IH 406 नौ सीटर जहाज ने नैनी सैनी एयरपोर्ट पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरी. लेकिनअचानक तकनीकी खराबी के कारण 11:42 पर जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी गयी.

जहाज में कुल 8 यात्री सवार थे जिसमें तीन महिला तीन पुरुष और दो बच्चे शामिल थे. इमरजेंसी लेंडिंग के कारण किसी भी यात्री को किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई, सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह जब फ्लाइट ने उड़ान भरी तो कुछ ही देर बाद हवा में उसका दरवाजा खुल गया. इसी वजह से पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया.

एयर हेरिटेज के अधिकारी ने बताया कि जहाज में तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग की गई है. टेक्निकल फॉल्ट ठीक करने के लिए देहरादून से इंजीनियर को बुलाया गया है. इसी वजह से शनिवार की सभी फ्लाइट रद्द कर दी गयी हैं. वहीं पन्तनगर एयरपोर्ट निर्देशक एसके सिंह ने बताया कि जहाज में तकनीकी खराबी के कारण जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग की गई है और सभी यात्री सुरक्षित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details