कालाढूंगी: सोमवार रात धापला गांव में हाथियों के झुंड ने खूब तांडव मचाया. आबादी में जैसे ही हाथियों का झुंड घुसा, ग्रामीणों में भगदड़ मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों से छोड़कर भागने लगे. हाथियों के झुंड ने गांव में जहां फसल को नुकसान पहुंचाया, वहीं आधा दर्जन घरों को तहस नहस कर दिया.
कालाढूंगी में हाथियों ने मचाया उत्पात, कई घरों को किया बर्बाद - कालाढूंगी के ग्राम धापला में हाथियों का आतंक
कालाढूंगी के ग्राम धापला में बीती रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों की दहशत लोग जान बचाकर भागने लगे. वहीं, जब गांवों ने एक साथ शोर मचाना शुरू किया तो हाथियों का झुंड वहां से जंगल की ओर भाग गया. इस दौरान हाथियों ने कई घरों को बर्बाद कर दिया और फसलों को भी नुकसान पहुंचाया.
ग्राम धापला में हाथियों ने मचाया उत्पात
ये भी पढ़ें:पौड़ी में अफ्रीकी स्वाइन फीवर से 35 सुअरों की मौत, रिपोर्ट में खुलासा
किसी तरह ग्रामीणों ने एकजुट होकर शोर मचाया और हाथियों के झुंड को भगाया. वन विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई. धापला ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान दयानंद कुमार ने कहा ग्रामीण प्रमोद के घर को हाथियों ने ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. खेतों में लगी फसल को भी काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने वन विभाग से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है.
Last Updated : Jul 5, 2022, 4:13 PM IST