बेरीनाग:थल क्षेत्र में बिजली दूसरे दिन भी गायब रही. बिजली आपूर्ति ठप होने से जहां थल क्षेत्र के 600 से अधिक गांव अंधेरे में हैं. वहीं, नाचनी, मुवानी व पांखू क्षेत्र की बिजली की आपूर्ति भी पिछले कई घंटों ठप है.
इतने घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप होने से जहां सभी काम प्रभावित हुए. बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों ने थल बाजार में बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. साथ ही बिजली आपूर्ति को बहाल करने की मांग की है.