उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्रिशक्ति सम्मेलन में गिनाईं केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां, कार्यकर्ताओं को दिए चुनावी टिप्स - उत्तराखंड न्यूज

भाजपा ने अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत और बागेश्वर की सभी 14 विधानसभाओं में रविवार को त्रिशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया.सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद भगत सिंह कोश्यारी मौजूद रहे.

त्रिशक्ति सम्मेलन

By

Published : Mar 10, 2019, 8:47 PM IST


पिथौरागढ़: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने रविवार को अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट की सभी 14 विधानसभाओं में त्रिशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया. जिला मुख्यालय में आयोजित त्रिशक्ति सम्मेलन में पिथौरागढ़ विधानसभा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद भगत सिंह कोश्यारी मौजूद रहे. इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को चुनाव से संबंधित टिप्स दिए.

पुलवामा हमले के बाद अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट से भाजपा को 3 बार त्रिशक्ति सम्मेलन टालना पड़ा था. भाजपा ने अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत और बागेश्वर की सभी 14 विधानसभाओं में रविवार को त्रिशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया.

भाजपा ने अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत और बागेश्वर की सभी 14 विधानसभाओं में त्रिशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया

इस सम्मेलन के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की गई. सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी काडर बेस्ड पार्टी है.

साथ ही वक्ताओं ने मोदी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वो घर-घर जाकर मोदी सरकार के विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details