पिथौरागढ़: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने रविवार को अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट की सभी 14 विधानसभाओं में त्रिशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया. जिला मुख्यालय में आयोजित त्रिशक्ति सम्मेलन में पिथौरागढ़ विधानसभा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद भगत सिंह कोश्यारी मौजूद रहे. इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को चुनाव से संबंधित टिप्स दिए.
पुलवामा हमले के बाद अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट से भाजपा को 3 बार त्रिशक्ति सम्मेलन टालना पड़ा था. भाजपा ने अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत और बागेश्वर की सभी 14 विधानसभाओं में रविवार को त्रिशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया.