उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बहन पर हमला होते देख जंगली सुअर से भिड़ गया बुजुर्ग भाई - पिथौरागढ़ बुंगाछीना जंगली सुअर का हमला न्यूज

पिथौरागढ़ के बुंगाछीना क्षेत्र में जंगली सुअर के हमले से सनसनी मच गई. सुअर के हमले में बुजुर्ग भाई-बहन घायल हो गए.

जंगली सुअर के हमले में भाई बहन घायल समाचार , terror of wild animals in pithoragarh latest news
जंगली सुअर का हमला.

By

Published : Apr 28, 2020, 8:34 PM IST

पिथौरागढ़:बुंगाछीना में जंगली सुअर के हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायल बुजुर्ग भाई-बहन हैं. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि जंगली सुअर ने बहन पर हमला किया, जिसे बचाने भाई गया तो सुअर ने उन्हें भी गंभीर रूप से घायल कर दिया.

दरअसल, बुंगाछीना क्षेत्र में बुजुर्ग श्याम दत्त (70 वर्ष) ने खेत में काम कर रही बहन पार्वती (67 वर्ष) पर जब जंगली सुअर को झपटते देखा तो बहन की जान बचाने को वो खुद ही सुअर से भिड़ गए. इस दौरान सुअर ने उन पर भी हमला कर दिया, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और सुअर को खदेड़ दिया. हमले में घायल भाई-बहन को आस-पास के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया.

जंगली सुअर का हमला.

यह भी पढ़ें-बाबा केदार के 'योद्धा': बर्फ में 'पसीना' बहाकर 40 फीट ऊंचे हिमखंडों के बीच बनाया रास्ता

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. डाक्टरों के अनुसार दोनों फिलहाल खतरे से बाहर हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details