पिथौरागढ़:बुंगाछीना में जंगली सुअर के हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायल बुजुर्ग भाई-बहन हैं. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि जंगली सुअर ने बहन पर हमला किया, जिसे बचाने भाई गया तो सुअर ने उन्हें भी गंभीर रूप से घायल कर दिया.
दरअसल, बुंगाछीना क्षेत्र में बुजुर्ग श्याम दत्त (70 वर्ष) ने खेत में काम कर रही बहन पार्वती (67 वर्ष) पर जब जंगली सुअर को झपटते देखा तो बहन की जान बचाने को वो खुद ही सुअर से भिड़ गए. इस दौरान सुअर ने उन पर भी हमला कर दिया, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और सुअर को खदेड़ दिया. हमले में घायल भाई-बहन को आस-पास के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया.