पिथौरागढ़:राज्य में भारी बर्फबारी का दौर जारी है. इसके चलते जनजीवन पर असर पड़ रहा है. इसकी वजह से यातायात बाधित हो रहा है. रास्ते पूरी तरह से बंद हैं. कालामुनि में तीन दिन से फंसे रुड़की, भदोही और काशीपुर के 11 व्यापारियों में से आठ को राजस्व विभाग की टीम ने सकुशल निकाल लिया है, जबकि तीन व्यापारी सामान से लदे ट्रक के साथ कालामुनि में फंसे हुए है. ये व्यापारी मुनस्यारी महोत्सव में शिरकत कर अपने घरों की ओर वापस लौट रहे थे.
शुक्रवार को मुनस्यारी महोत्सव से अपने घरों को वापस लौट रहे व्यापारियों का ट्रक भारी बर्फबारी के चलते कालामुनि में फंस गया था. व्यापारियों ने रात को कालामुनि के मंदिर में शरण ली. इनमें से भी चार लोग रविवार सुबह कालामुनि से 5 किमी दूर रातापानी के लिए निकल गए.