उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: 3 सूत्रीय मांगों को लेकर एजुकेशन मिनिस्ट्रियल कर्मियों ने रखा उपवास

एजुकेशन मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ने अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार को पिथौरागढ़ में उपवास रखा है.

Pithoragarh
3 सूत्रीय मांगों को लेकर एजुकेशन मिनिस्ट्रियल कर्मियों ने रखा उपवास

By

Published : Jul 11, 2020, 6:11 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 10:41 PM IST

पिथौरागढ़: एजुकेशन मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ने अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार को पिथौरागढ़ में उपवास रखा. एसोसिएशन का कहना है कि जून महीने में जारी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर पदोन्नति सूची में काफी अनियमितता हुई है. 150 पदों की पदोन्नति सूची में से सिर्फ 100 की पदोन्नति की गई है, साथ ही प्रधान सहायक की पदोन्नति के बाद तैनाती के संबंध में कोई उल्लेख भी नहीं किया गया है.

बता दें, शिक्षा विभाग में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पद पर नियुक्ति, पदोन्नति की दूसरी सूची जारी करने और पदस्थापना में मनमानी के विरोध में एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल कर्मियों ने आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपवास रखा. इस दौरान कर्मचारियों का कहना था कि पदोन्नति में वरिष्ठता और दुर्गम सेवा का ध्यान नहीं रखा गया है.

3 सूत्रीय मांगों को लेकर एजुकेशन मिनिस्ट्रियल कर्मियों ने रखा उपवास

पढ़े-गंगा में दीपदान कर कानपुर पुलिस के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

वहीं, कर्मचारियों ने पदस्थापना में मनमर्जी करने को विभागीय अधिकारियों की हठधर्मिता करार दिया है, साथ ही प्रधान सहायक पद से प्रशासनिक अधिकारी पद पर गढ़वाल मंडल में 2 कार्मिकों के ऊंची पहुंच के चलते किए गए संशोधनों का भी विरोध किया है. कर्मियों ने मांग पूरी नहीं होने पर 17 जुलाई के बाद आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है.

Last Updated : Jul 11, 2020, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details