उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कॉलेज में किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण करने की अपील की - berinag news today

प्रभारी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज हरेला कार्यक्रम के तहत राजकीय इंटर कॉलेज बेरीनाग और हिमालया इंटर कॉलेज चौकोड़ी में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए.

berinag news
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने किया पौधा रोपण.

By

Published : Jul 8, 2020, 3:32 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 5:17 PM IST

बेरीनाग: हरेला कार्यक्रम के तहत अस्कोट से आराकोट अभियान के तहत जिले के प्रभारी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने राजकीय इंटर कॉलेज बेरीनाग और हिमालया इंटर कॉलेज चौकोड़ी में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया. इस मौके पर पौधा रोपण कर लोगों से शुभ कार्य के मौके पर अधिक से अधिक से संख्या में पौधा रोपण करने के साथ ही उनका संरक्षण करने की बात भी कही.

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने किया पौधा रोपण.

बता दें कि 6 जुलाई से 16 जुलाई तक हरेला कार्यक्रम के तहत यात्रा के माध्यम अस्कोट से आराकोट तक आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के साथ ही लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने की अपील की गई. जीआईसी बेरीनाग में आयोजित कार्यक्रम में विधायक मीना गंगोला ने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को कैबिनेट मंत्री के सामने रखा. जिस पर मंत्री ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया. ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने विकास खंड में पंचायतों में आ रही समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन सौपा और पंचायतों को मजबूत करने के लिए सुझाव पत्र भी दिया.

यह भी पढ़ें:'डिजिटल' जिंदगीः लॉकडाउन ने लोगों को दिया जीने का नया मंत्र, देखिए ये खास रिपोर्ट

इसके साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष हेमपंत ने बेरीनाग के भूमि का मालिकाना हक और विकास प्राधिकरण सहित नगर की विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन सौंपा. ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष मनोज कार्की ने 15वें वित्त और राज्य वित्त में कटौती नहीं करने सहित 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर प्रधानाचार्य हरीप्रसाद लोहिया ने मंत्री को स्मृति चिह्न भेंट किया.

वहीं, हिमालाया इंटर कॉलेज चैाकोड़ी में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने विभिन्न फलदार और छायादार पौधा रोपण करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश को हराभरा करने के साथ बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी होना है. साथ ही स्कूल खुलने के बाद बच्चों से अधिक से अधिक संख्या में पौधा रोपण कराने की अपील की.

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि बीपीएड और बीएड प्रशिक्षितों को शीघ्र नियुक्त के लिए सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. इस मौके पर विधायक मीना गंगोला, ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला, केएनबीएन के अध्यक्ष केदार जोशी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनोज सामंत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र बोरा आदि मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 8, 2020, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details