बेरीनाग: हरेला कार्यक्रम के तहत अस्कोट से आराकोट अभियान के तहत जिले के प्रभारी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने राजकीय इंटर कॉलेज बेरीनाग और हिमालया इंटर कॉलेज चौकोड़ी में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया. इस मौके पर पौधा रोपण कर लोगों से शुभ कार्य के मौके पर अधिक से अधिक से संख्या में पौधा रोपण करने के साथ ही उनका संरक्षण करने की बात भी कही.
बता दें कि 6 जुलाई से 16 जुलाई तक हरेला कार्यक्रम के तहत यात्रा के माध्यम अस्कोट से आराकोट तक आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के साथ ही लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने की अपील की गई. जीआईसी बेरीनाग में आयोजित कार्यक्रम में विधायक मीना गंगोला ने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को कैबिनेट मंत्री के सामने रखा. जिस पर मंत्री ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया. ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने विकास खंड में पंचायतों में आ रही समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन सौपा और पंचायतों को मजबूत करने के लिए सुझाव पत्र भी दिया.
यह भी पढ़ें:'डिजिटल' जिंदगीः लॉकडाउन ने लोगों को दिया जीने का नया मंत्र, देखिए ये खास रिपोर्ट