पिथौरागढ़: भाई-बहनों के पवित्र और प्यार के प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन की तैयारियां जोरों पर है, लेकिन इस बार देवभूमि में यह त्योहार खास रहने वाला है. इस बार बाजार में रिंगाल से बनी राखियां लॉन्च की गई है. जो पूरी तरह से इकोफ्रेंडली है. रिंगाल से बनी ये इकोफ्रेंडली राखियां, फैंसी और डिजायनर चाइनीज राखियों से कम नहीं है. ये देखने में खूबसूरत तो है ही, साथ ही पर्यावरण को संरक्षित करने में भी मददगार है.
दरअसल, हस्तशिल्प के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग कर रही उत्तरापथ संस्था ने स्थानीय महिलाओं के सहयोग से मुनस्यारी तहसील के जेती गांव में रिंगाल से बनी 20 हजार राखियां तैयार की हैं. जहां पर एक दर्जन से अधिक प्रकार की फैंसी राखियां बनाई गई है. इससे पहले संस्था ने महिलाओं को रिंगाल से राखी बनाने की ट्रेनिंग दी थी. जिसके बाद महिलाओं को 20,000 राखियां बनाने का ऑर्डर दिया गया था.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखड: अब सरकारी अस्पतालों में मुफ्त मिलेगी रोटा वायरस वैक्सीन