पिथौरागढ़: रविवार को पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गये. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. फिलहाल, भूकंप से किसी तरह की कोई जान माल की नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
जानकारी के अनुसार भूकंप रविवार शाम 6 बजकर 34 मिनट पर आया. जिसका केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर नीचे पिथौरागढ़ में ही मापा गया. भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई. बताया जा रहा है कि 22 जनवरी और 11 मई को भी पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए. तब इसकी तीव्रता 3.5 थी. पिथौरागढ़ में एक बार फिर से भूकंप आने के बाद लोगों में दहशत है.
पढ़ें-सीमा हैदर मामले पर दो धड़ों में बंटा संत समाज, एक ने किया समर्थन, दूसरे ने की जांच की मांग