पिथौरागढ़ः जिले से लगे नेपाल सीमा क्षेत्र के कई हिस्सों में भूकंप के झटका महसूस किए गए हैं. हालांकि कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप आने से धारचूला-मुनस्यारी क्षेत्र में कुछ लोग घरों से बाहर निकल आए.
भारत-नेपाल सीमा पर महसूस हुए 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके
भूकंप का केंद्र बिंदू नेपाल बार्डर से लगे 10 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप आने से लोग अपने घरों से बाहर निकल गए.
Earthquake
पढ़ें-उत्तरकाशी आपदाः धीरे-धीरे पटरी पर लौटती जिंदगी, मंडी में सेब की आवक शुरू
भारतीय सीमा से लगे नेपाल के बैतड़ी सहित अन्य जिलों में भी भूकंप महसूस किया गया. पिथौरागढ़ आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात 8 बजकर 3 मिनट 26 सेकेंड पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 4.3 रिक्टर स्केल थी. केंद्र इंडो नेपाल बार्डर में 10 किलोमीटर की गहराई में था.