उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भुगतान नहीं होने से रुका कोली कन्याल में पुल का काम, विशेष डिजाइन की वजह से मिलेगी अलग पहचान

कोली कन्याल-मदकोट मोटर मार्ग में 65 मीटर लंबे पुल का निर्माण 3 सालों से हो रहा है. लेकिन, पुल अबतक आधा भी नहीं बन पाया है. अब पुल का निर्माण पेमेंट न होने से रुक गया है.

कोली कन्याल का निर्माणाधिन पुल.

By

Published : May 3, 2019, 5:41 PM IST

डीडीहाट:शहर के कोली कन्याल-मदकोट मोटर मार्ग में 65 मीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य भुगतान न होने से अधर में लटका हुआ है. विकासखण्ड के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाले इस पुल का निर्माण रुकने की वजह से विकास कार्यों में विराम लग गया है. पुल का निर्माण न होने की वजह से कोली कन्याल मोटर मार्ग का इस्तेमाल ग्रामीण नहीं कर पा रहे हैं. इससे करीब 3 हजार ग्रामीण प्रभावित हो रहे हैं.

कोली कन्याल में निर्माणाधिन पुल.

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि निर्माण दाई संस्था तुषार कंस्ट्रक्शन से जल्द वार्ता कर कार्य पूरा किया जाएगा. दरअसल, आपदा के दौरान प्रभावित इस पुल को 5 करोड़ 83 लाख की लागत से बनाने का कार्य साल 2016 में शुरू किया गया था. इस पुल के लिए एक विशेष डिजाइन भी तैयार किया गया था.

विशेष डिजाइन के मुताबिक पुल जोन 5 में भूकंपरोधी और पानी के दवाब में भी सुरक्षित रहेगा. पुल में स्टील गाडर की जगह आरसीसी का प्रयोग किया गया है. लेकिन, इसका कार्य पेमेंट न होने की वजह से लटक गया है. 2016 में प्रस्तावित पुल का कार्य जनवरी 2019 तक पूरा होना था. विभाग एवं निर्माणदाई संस्था के मतभेद की वजह से स्थानीय जनता प्रभावित हो रही है.

बता दें कि पुल का ये अलग डिजाइन पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. इसके निर्माण होने से सीमांत की जनता विकास की मुख्य धारा से जुड़ जाएगी. लेकिन, 3 साल में पुल का आधा भी नहीं बन पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details