उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा पर महसूस हुए भूकंप के झटके, 3.5 रही तीव्रता - earthquake in uttarakhand

पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा पर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. भूकंप की तीव्रता 3.5 थी. इसका केंद्र नेपाल का दारचूला था.

earthquake in uttarakhand
उत्तराखंड में भूकंप

By

Published : Sep 20, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 6:07 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा पर आया है. भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है. पिथौरागढ़ से पश्चिम में स्थित नेपाल का दारचूला भूकंप का केंद्र था. शाम 4.15 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था. फिलहाल भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए.

धारचूला, मुनस्यारी, डीडीहाट और पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. वहीं, 19 सितंबर को रुद्रप्रयाग में भूकंप में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. वहीं, करीब 15 घंटे पहले हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

ये भी पढ़ें:रुद्रप्रयाग में भूकंप के झटके, मचा हड़कंप

वहीं, रविवार को रुद्रप्रयाग जिले में भी भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया. रविवार दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर पर रुद्रप्रयाग में भूकंप महसूस किया गया. जिसकी तीव्रता 3.3 रिक्टर बताई गई. इसके साथ ही बीते दिनों बागेश्वर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

बता दें, उत्तराखंड अपनी विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते आपदा से जूझता रहा है. भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड को बेहद संवदेनशील माना गया है. प्रदेश में छोटे भूकंप आते रहते हैं. प्रदेश को जोन चार और पांच में रखा गया है. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. इस भूकंप से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

Last Updated : Sep 20, 2021, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details