देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा पर आया है. भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है. पिथौरागढ़ से पश्चिम में स्थित नेपाल का दारचूला भूकंप का केंद्र था. शाम 4.15 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था. फिलहाल भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए.
धारचूला, मुनस्यारी, डीडीहाट और पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. वहीं, 19 सितंबर को रुद्रप्रयाग में भूकंप में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. वहीं, करीब 15 घंटे पहले हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.