देहरादून: उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि अभी तक किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता 3.1 मैग्नीट्यूड थी.
नए साल पर उत्तराखंड में फिर डोली धरती, महसूस हुए भूकंप के झटके - Pithoragarh news
20:22 January 01
उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.
जानकारी के मुताबिक पहाड़ी जिले पिथौरागढ़ में बुधवार शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इस दौरान लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए. जिला प्रशासन के मुताबिक इस भूकंप से किसी भी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.
पिछले महीने भी महसूस हुए थे झटके
इससे पहले बीती 8 दिसंबर को चमोली और रुद्रप्रयाग में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. वहीं, 20 दिसंबर शाम करीब 5.09 बजे भी दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा और कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे तब देहरादून से सटे इलाकों में धरती हिली थी. उस समय भी भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकुश ही था.