पिथौरागढ़: मुनस्यारी में बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग पिछले तीन दिनों से बंद है. इस अहम मोटरमार्ग के बंद होने से मुनस्यारी में खाद्यान्न संकट पैदा हो गया है. जिससे दैनिक उपभोग की वस्तुओं में भी बढ़ोत्तरी होने लगी है. कई इलाकों में विद्युत और पेयजल व्यवस्था भी चरमराई है. हालांकि, प्रशासन ने कालामुनि के पास मार्ग से बर्फ हटाने के लिए जेसीबी मशीन तैनात की है. लेकिन रास्ता सुचारू होने में कितना समय लगेगा इसका कोई अनुमान नहीं है.
बता दें कि मुनस्यारी में भारी बर्फबारी के कारण कालामुनि के पास करीब 6 किलोमीटर मार्ग 1 फीट बर्फ से ढका हुआ है. जिसके चलते थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग में यातायात पूरी तरह बाधित है. मुनस्यारी की लाइफलाइन कहे जाने वाले इस मार्ग के पिछले 3 दिन से बंद होने के कारण चलते रोजमर्रा की चीजों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.