उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लापरवाही! देहरादून से 17 दिन में बेरीनाग पहुंचा स्पीड पोस्ट, सम्मान समारोह में शामिल नहीं हो सकीं हिंदी टॉपर छात्राएं - सम्मान समारोह

Digital Bharat प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया की बात करते हैं और इसे खुद भी बढ़ावा देते हैं. लेकिन उत्तराखंड के हिंदी भाषा संस्थान के अफसर अभी भी डिजिटल की जगह चिट्ठी युग में ही जी रहे हैं. हिंदी दिवस पर पिथौरागढ़ जिले की तीन छात्राओं को सम्मानित किया जाना था. हिंदी भाषा संस्थान उत्तराखंड की लापरवाही के कारण इन छात्रों को काफी देर से इसकी सूचना मिल पाई. दरअसल उत्तराखंड हिंदी भाषा संस्थान के अफसरों ने फोन कॉल, एसएमस या ईमेल की जगह सूचना देने के लिए चिट्ठी भेजी थी.

Digital Bharat
बेरीनाग समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 15, 2023, 10:20 AM IST

Updated : Sep 15, 2023, 11:16 AM IST

बेरीनाग: आज डिजिटल भारत की बात हर मंच पर जोर शोर से सुनने को मिलती है. एक पल में सूचना दुनिया के किसी भी कोने में पहुंच जाती है. लेकिन उत्तराखंड का हिन्दी भाषा संस्थान आज भी डिजिटल भारत के युग में नहीं है, ऐसा हिंदी दिवस के मौके पर देखने को मिला है.

बेरीनाग की तीन छात्राएं सम्मान समारोह से लिए चुनी गई थीं.

फोन कॉल की जगह चिट्ठी से संदेश: हिंदी दिवस के मौके पर 14 सितम्बर को देहरादून में हिंदी भाषा संस्थान के द्वारा बोर्ड परीक्षाफल 2022-23 में हिंदी भाषा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. सीएम और भाषा मंत्री के द्वारा सम्मानित करने के साथ नकद पुरस्कार भी मिला. बेरीनाग के हिमालया इंटर कॉलेज चौकोड़ी की तीन छात्राओं का चयन भी इस पुरस्कार और सम्मान के लिए हुआ था. इसके लिए हिंदी भाषा संस्थान ने 29 अगस्त को डाक से स्पीड पोस्ट स्कूल को भेज दिया.

छात्राओं को 14 सितंबर को ही मिल पाई सूचना

17 दिन में देहरादून से बेरीनाग पहुंचा स्पीड पोस्ट:यह स्पीड पोस्ट स्कूल को ठीक 14 सितम्बर को दोपहर में प्राप्त हुआ, जब देहरादून में सम्मान समारोह चल रहा था. पत्र मिलने के बाद प्रधानाचार्य देवबाला बिष्ट ने हिंदी भाषा संस्थान देहरादून से सम्पर्क किया तो कोई जवाब नहीं मिला. बच्चों के परिजनों को इस सम्मान की सूचना दी गई तो परिजनों में आक्रोश फैल गया. देहरादून से बेरीनाग की दूरी 600 किलोमीटर है. 12 घंटे से अधिक का समय वहां पर पहुंचने में लगता है. प्रधानाचार्य देवबाला बिष्ट और अभिभावकों ने हिन्दी संस्थान के इस रवैये को लेकर आक्रोश जताया.

सम्मान समारोह में शामिल नहीं हो पाने से निराश हैं छात्राएं

डिजिटल भारत के लापरवाह हिंदी भाषा अफसर:इन लोगों ने बताया कि जब बच्चों के परिजनों का फोन नंबर और स्कूल का फोन नंबर सभी हिंदी भाषा संस्थान को दिये गये थे तो एक मैसेज और कॉल करने की जहमत तक नहीं उठाई गई. चयनित बच्चों ने बताया कि हमें समय से सूचना मिलती तो अवश्य हम सम्मान समारोह में जाते. हिंदी भाषा संस्थान के द्वारा सिर्फ पत्र भेजकर खानापूर्ति कर दी गयी. जब इस संदर्भ में ईटीवी भारत संवाददाता ने हिंदी भाषा संस्थान से सम्पर्क करने की कोशिश की, तो किसी जिम्मेदार अधिकारी से बात नहीं हो पाई. जिससे उनका पक्ष का पता नहीं लगा.

देहरादून में सम्मानित होने का सपना टूटा

हिमालया इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं का हुआ था चयन:हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2022-23 में हिंदी में सर्वाधिक अंक (99/100) लाने के लिए हिमालया इंटर कॉलेज चौकोड़ी की तीन छात्राओं को हिंदी दिवस के मौके पर उत्तराखंड भाषा संस्थान, देहरादून द्वारा आयोजित एक विशेष सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने के लिए चुना गया था.
ये भी पढ़ें: विश्व हिन्दी दिवस: बेमिसाल रचनाओं से मंजू देश-विदेश में हिंदी को दे रही बढ़ावा, साझा किए अनुभव

निराश हुई छात्राएं:आपको बताएं कि हिंदी दिवस के उपलक्ष में विगत बोर्ड परीक्षा में हिंदी विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रदेश के समस्त छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इसमें वर्ष 2022-23 हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में हिंदी विषय में 100 में से 99 अंक प्राप्त करने के लिए हिमालय इंटर कॉलेज चौकोड़ी की छात्रा भावना रावत, रिद्धिमा कार्की तथा योगिता पंत का भी चयन हुआ. लेकिन समय से सूचना नहीं मिलने से छात्राओं और अभिभावकों में सम्मान समारोह में नहीं जा पाने की निराशा है. बीते वर्ष बेरीनाग के छात्र गितेश कार्की को मिला था.
ये भी पढ़ें: खास है हरिद्वार के इस भाषाविद् का अंदाज, आवाज से गूंजता है राष्ट्रपति भवन, पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री भी हैं फैन

Last Updated : Sep 15, 2023, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details