पिथौरागढ़: नंदा देवी ईस्ट में खराब मौसम के कारण 8वें पर्वतारोही की तलाश में दिक्कत आ रही है. खराब मौसम को देखते हुए आईटीबीपी ने सर्च ऑपरेशन को स्थगित कर दिया है और सात पर्वतारोहियों के शवों को नंदा देवी बेस कैंप टू लाने की तैयारी तेज कर दी है.
आईटीबीपी के अधिकारियों का कहना है कि मौसम साफ होने के बाद 8वें पर्वतारोही की खोजबीन के लिए फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा. वहीं प्रशासन शवों को बेस कैंप टू से मुख्यालय लाने के लिए वायुसेना से हेलीकॉप्टर की अनुमति लेने में जुटा हुआ है.
नंदा देवी क्षेत्र में हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण 8वें पर्वतारोही को ढूंढना काफी मुश्किल हो गया है. आईटीबीपी की सर्च एंड रेस्क्यू टीम ने 23 जून को 5 फीट बर्फ में दबे 7 पर्वतारोहियों के शवों को खोजने में सफलता हासिल की. जिसके बाद से खोजे गए शवों को एडवांस बेस कैंप में रखा गया है.