बेरीनाग: प्रदेश में आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. नशे में गाड़ी चलाना इसका एक बड़ा कारण रहा है. परिवहन विभाग, पुलिस लगातार नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वाले और शराबी वाहन चालकों के खिलाफ भी अभियान चलाती रही है. इसके बाद भी शराबी वाहन चालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बेरीनाग से सामने आया है.
यहां बागेश्वर डिपो की उत्तराखंड परिवहन की रोडवेज बस संख्या uk 07P A 4 215 मुनस्यारी से दिल्ली के निकली. बस में दिल्ली के 5 यात्री सवार थे. मुनस्यारी से थल पहुंचने पर बस में सवार यात्रियों ने थल थानाध्यक्ष योगेश कुमार ड्राइवर की शिकायत की. जिसमें उन्होंने बताया बस चालक शारब पीकर बस चला रहा है. बस थल पहुंचते ही थानाध्यक्ष योगेश कुमार के निर्देश में थल थाने के सहायक उपनिरीक्षक हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल सुरेश चंद, चीता मोबाइल की टीम थल चैक पोस्ट पहुंची. जिसके बाद वाहन चालक चालक राजेश टम्टा को पकड़कर उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया. जिसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने की पुष्टि हुई.