उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे में मुनस्यारी से दिल्ली बस ले जा रहा था रोडवेज ड्राइवर, सवारियों ने की शिकायत, हुआ एक्शन

drunk roadways driver बागेश्वर डिपो की रोडवेज बस का चालक शराब के नशे में धुत होकर ड्राइविंग कर रहा था. बस मुनस्यारी से दिल्ली जा रही थी. इस बस में तब दिल्ली की पांच सवारियां मौजूद थी. बस में मौजूद सवारियों ने ड्राइवर की शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद ड्राइवर का मेडिकल करवाया गया.

Etv Bharat
नशे में धुत रोडवेज बस ड्राइवर

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 30, 2023, 8:41 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 10:23 PM IST

नशे में धुत रोडवेज बस ड्राइवर

बेरीनाग: प्रदेश में आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. नशे में गाड़ी चलाना इसका एक बड़ा कारण रहा है. परिवहन विभाग, पुलिस लगातार नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वाले और शराबी वाहन चालकों के खिलाफ भी अभियान चलाती रही है. इसके बाद भी शराबी वाहन चालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बेरीनाग से सामने आया है.

यहां बागेश्वर डिपो की उत्तराखंड परिवहन की रोडवेज बस संख्या uk 07P A 4 215 मुनस्यारी से दिल्ली के निकली. बस में दिल्ली के 5 यात्री सवार थे. मुनस्यारी से थल पहुंचने पर बस में सवार यात्रियों ने थल थानाध्यक्ष योगेश कुमार ड्राइवर की शिकायत की. जिसमें उन्होंने बताया बस चालक शारब पीकर बस चला रहा है. बस थल पहुंचते ही थानाध्यक्ष योगेश कुमार के निर्देश में थल थाने के सहायक उपनिरीक्षक हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल सुरेश चंद, चीता मोबाइल की टीम थल चैक पोस्ट पहुंची. जिसके बाद वाहन चालक चालक राजेश टम्टा को पकड़कर उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया. जिसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने की पुष्टि हुई.

पढ़ें-उत्तराखंड में आपदा और आस्था का क्या है कनेक्शन, यहां विज्ञान को चुनौती देते हैं देवता, पढ़िये खबर

इसके बाद वाहन चालक को शराब पीकर रोडवेज वाहन चलाने पर 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालक राजेश टम्टा को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है. रोडवेज बस को 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत वाहन को सीज किया गया. मुनस्यारी से दिल्ली के 5 यात्रियों को परिचालक ने किराया वापस किया. पुलिस ने दूसरी गाड़ियों से उन्हें उनके डेस्टिनेशन भेजा.

Last Updated : Nov 30, 2023, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details