पिथौरागढ़: मुनस्यारी के डोर इलाके में एक कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार चला रहे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. कार सवार थल से मुनस्यारी जा रहा था. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकाला और शव को पंचनामा के लिए भेज दिया है.
पिथौरागढ़: 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, ड्राइवर की मौत - कार सवार थल से मुनस्यारी जा रहा था
मुनस्यारी के डोर इलाके में एक कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार सवार पुष्कर सिंह धामी की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री सलाहकार समूह की पहली बैठक, उद्यमिता और स्टार्टअप को बढ़ावा देना मकसद
बताया जा रहा है कि मुनस्यारी के मगर गांव निवासी पुष्कर सिंह धामी अपनी कार से बाजार जा रहे थे. इसी दौरान मगर डोर बैंड के पास खराब सड़क के कारण कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई. मृतक पुष्कर सिंह धामी रिटायर पुलिसकर्मी थे और घर का सामान लेने बाजार जा रहे थे. गौरतलब है कि बरसात के बाद थल-मुनस्यारी रोड काफी खराब हो चुकी है. जिसके कारण इस रोड में आए दिन हादसे हो रहे हैं.